जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ उधना
दिनांक 15/10/2021 गुरुवार
गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी का सपना एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आयाम जैन संस्कार विधि,तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा महासभा उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी लाल बाफना व उधना सभा उपाध्यक्ष श्री मान दिनेश चंद्र बाफना नूतन प्रतिष्ठान ( शाह स्टील उधना)का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से मुख्य संस्कारक श्री अनिल चंडालिया श्री महावीर संचेती व जसवन्त डांगी,व अनिल सिंघवी ने संपन्न करवाया। विधि का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र मंगल मंत्रोच्चार से प्रारंभ किया बाद में संस्कारों को द्वारा मंगलाचरण हुआ तत्पश्चात संस्कार को ने आपस में एक दूसरे के तिलक कर मौली बांधी तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों को तिलक व मौली बांधी,सभी संस्कारको ने अनेक मंत्रोचार बोलने के बाद लोगस्य पाठ का ध्यान मुद्रा में उच्चारण किया और तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री मनीष दक व पदाधिकारी सदस्यों सहित बाफना परिवार के सदस्यों से साथ मिलकर मंगल भावना यंत्र की स्थापना कराई संस्कारक श्री अनिल चंडालिया ने मंगल भावना यंत्र के विषय में सभी सदस्यों को जानकारी दी एवं संस्कारों द्वारा पुनः और मंत्रोचार किए नूतन प्रतिष्ठान में सुख समृद्धि वृद्धि और उत्तरोत्तर विकास हो ऐसा मंगल आशीर्वचन दिए।
संस्कार विधि इस कार्यक्रम में उधना सभा अध्यक्ष श्री पारस बाफना मंत्री जी सहित टीम तेयुप के अध्यक्ष श्री मनीष दक व मंत्री गौतम आंचलिया सहित संस्कार प्रभारी मनीष कावड़िया उपस्थित थे, सभा अध्यक्ष श्री पारस बाफना व अखिल भारतीय महिला मंडल सदस्या श्री श्रेया बाफना ,परिषद अध्यक्ष श्री मनीष दक ने उपस्थित सभी को जैन संस्कार विधि की महता बताते हुवे अपने विचार प्रेषित किये आगे परिवार में मांगलिक कार्यो को जैन संस्कार विधि से करने का आह्वान किया और परिवार वालो की तरफ से श्री लक्ष्मीलाल बाफना ने अपने विचार भी रखे पधारे हुवे सभी संस्कारो व तेरापंथ सभा, तेयुप की पूरी टीम का तथा सभी महानभावों का आभार किया समापन में संस्कारक श्री अनिल चंडालिया ने गुरुदेव की परोक्ष रूप में आज्ञा लेकर मंगलपाठ सुनाया ओर कार्यक्रम सम्पन करवाया।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.