
जैन संस्कार विधि से नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ उधना
दिनांक 13/10/2021 बुधवार
गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी का सपना एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का आयाम जैन संस्कार विधि,तेरापंथ युवक परिषद् उधना द्वारा श्री मान रोशनलाल जी गांधी व कोठारी परिवार के नूतन प्रतिष्ठान (मंगलम ज्वेलर्स भटार, उधना)का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक जसवंत डांगी,व श्री अनिल सिंघवी ने संपन्न करवाया। विधि का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र मंगल मंत्रोच्चार से प्रारंभ किया बाद में संस्कारों को द्वारा मंगलाचरण हुआ तत्पश्चात संस्कार को ने आपस में एक दूसरे के तिलक कर मौली बांधी तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्यों को तिलक व मौली बांधी,सभी संस्कारको ने अनेक मंत्रोचार बोलने के बाद लोगस्य पाठ का ध्यान मुद्रा में उच्चारण किया और परिवार के सदस्यों से साथ मिलकर मंगल भावना यंत्र की स्थापना कराई संस्कारक अनिल सिंघवी ने मंगल भावना यंत्र के विषय में सभी सदस्यों को जानकारी दी एवं संस्कारों द्वारा पुनः और मंत्रोचार किए नूतन प्रतिष्ठान में सुख समृद्धि वृद्धि और उत्तरोत्तर विकास हो ऐसा मंगल आशीर्वचन दिए।
तेरापंथ युवक परिषद के कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष मनीष दक व मंत्री गौतम आंचलिया उपस्थित थे, अध्यक्ष श्री मनीष जी दक ने उपस्थित सभी को
जैन संस्कार विधि की महता बताते हुवे आगे परिवार में मांगलिक कार्यो को जैन संस्कार विधि से करने का आह्वान किया और परिवार वालो का आभार प्रगट किया रोशन गांधी ने परिवार ने पधारे हुवे सभी संस्कारो का व तेयुप की पूरी टीम का आभार किया समापन में सभी संस्कारों ने गुरुदेव की परोक्ष रूप में आज्ञा लेकर मंगलपाठ सुनाया ओर कार्यक्रम सम्पन करवाया।
priligy buy online usa Columbus jTApPcaueb 5 20 2022
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Seeing this, Ye Fan was not hypocritical and walked into the fitting room with the suit buy clomid reviews
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.