जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का प्रकल्प जैन संस्कार विधि जीवन के प्रत्येक मांगलिक कार्य को संपादित करने का सबसे अच्छा माध्यम है।

 तेरापंथ युवक परिषद उधना ,इसी क्रम में अग्रसर होते हुए तेरापंथ उधना सभा मंत्री श्रीमान जवरिमल दुगड़ तेरापंथ युवक परिषद कार्यकारिणी सदस्य योगेश कुमार दूगड़ एवं जितेंद्र बनवड़ के दिनांक:- 12-10-2021 मंगलवार को दुकान की री- ओपनिंग अरिहंत कॉरपोरेशन । संस्कारक से ललित चंडालिया जसवंत डांगी अनिल सिंघवी आप सभी ने संस्कारों कौने जैन संस्कार के शुद्ध मंत्रोच्चारण द्वारा इस आयोजन को संपन्न कराया । ते.यू.प. अध्यक्ष मनीष दक ने पधारे संस्कार एवं महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल जी बाफना उधना तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल जी एवं पदाधिकारी गण typ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं दुग्गड एवं बनवड परिवार से पधारे महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया और अरिहंत कॉर्पोरेशन शुभारंभ के लिए शुभकामना मंगलकामना प्रेषित की और संस्कारों के प्रति खूब-खूब आध्यात्मिक मंगल कामना एवं आभार व्यक्त किया जैन संस्कार प्रभारी मनीष जी कावड़िया के प्रति भी आभार व्यक्त किया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्रीमान पारस बाफना ने अरिहंत कॉर्पोरेशन प्रतिष्ठान शुभारंभ के लिए मंगल कामना प्रेषित की,महासभा उपाध्यक्ष श्रीमान लक्ष्मी लाल बाफना नव प्रतिष्ठान के लिए मंगल कामना प्रेषित की। श्रीमान जवरीमल दूगड़ ने पधारे हुए सभी गणमान्य सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

*ARIHANT CORPORATION* 🍚🍚

 

संस्कारक

ललित चंडालिया

जसवंत डांगी

अनिल सिंघवी

3 thoughts on “जैन संस्कार विधि के बढ़ते कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *