जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण
जैन संस्कार विधि से पगड़ी दस्तूर उधना 1 अक्टूबर 2021 शुक्रवार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में
तेरापंथ युवक परिषद उधना ने जैन संस्कार विधि के द्वारा पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम आयोजित उधना तेरापंथ भवन में किया गया पहुना निवासी उधना प्रवासी श्री लक्ष्मी लाल विमल कुमार छोटे भ्राता एवं प्रतीक और नमन के पूज्य पिताजी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार जी लोड़ा का दिनांक 28 सितंबर मंगलवार को हो गया था जिनका पगड़ी दस्तूर 1 अक्टूबर को तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा जैन संस्कार विधि से किया गया संस्कार अनिल चंडालिया मिश्रीमल नेमीचंद कावड़िया देवेंद्र चंडालिया के द्वारा जैन संस्कार विधि से मंत्रोचार से पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम संपादित किया गया
जो जैन संस्कार विधि अपनी विधि और एक अच्छी सोच के साथ कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुवी संस्कारों ने मंगल मंत्रोचार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें तेरापंथ उधना सभा अध्यक्ष पारस जी बाफना कोषाध्यक्ष निर्मल जी और युवक परिषद कार्यकर्ता ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना की लोढ़ा परिवार धर्म संघ के प्रति निष्ठावान परिवार है अंत में आभार परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया तेरापंथ युवक परिषद उधना
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Your enticle helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!