तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा भिक्षु भक्ति संध्या – तेयुप चलथान
तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तारीख 4oct.2021 तेरस के दिन भिक्षु भक्ति संध्या के कार्यक्रम का आयोजन श्री गौतम कुमार मीत कुमार बाफना उम्बेल के निवास स्थान पर किया गया। कार्यक्रम में चलथान तेरापंथी सभा ,तेयुप एंव महिलामंडल आदि सभी संस्थाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुवात “ओम भिक्षु नमो नम: जय भिक्षु नमो नम: स्वामी भिक्षु नमो नम: गुरुवर भिक्षु नमो नम:” के जप के साथ हुई। तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने भिक्षु भक्ति संध्या में पधारे सभी श्रावक श्राविकाओं का शाब्दिक स्वागत किया। चलथान तेयुप द्वारा महीने की दोनों तेरस पर भक्ति का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के संयोजक संस्कार प्रभारी भाविक बाबेल एवं संस्कार सहप्रभारी निर्मल दक थे।
कार्यक्रम में तेयुप चलथान से राकेश दक,विपिन पितालिया,नेमीचन्द बाफना ,चांदमल बाफना, अमीत नोलखा,जेनिस बाफना,मनिष दक एंव विकेस दक उपस्थित रहे। तेयुप उपाध्यक्ष राकेश दक ने आभार ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक द्वारा की गई।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!