नशा मुक्ति रैली
30 सितंबर 21

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत
नशा मुक्ति दिवस के अंतर्गत,
विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल मार्केट विस्तार में नशा मुक्ति रैली का आयोजन शाम 4:00 बजे सालासर हनुमान गेट से मिलेनियम मार्केट तक किया गया, नशा मुक्ति संदेश के बैनर साथ अणुव्रत सेवको ने , हजारों लोगों को व्यसन मुक्त होने का संदेश दीया, तत्पश्चात रैली की संपन्नता सभा में परिवर्तित होकर, मिलेनियम मार्केट प्रांगण में “नशा मुक्ति प्रेरणा सभा” का आयोजन किया गया, सभा एवं रैली में फेडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल मार्केट के अध्यक्ष श्री मनोज जी अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री गोकुल जी बजाज, महामंत्री श्री चंपालाल जी बोथरा, पार्षद श्री विजय भाई चौमाल, दिनेश भाई राजपुरोहित एवं नागर भाई, तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बालचंद जी बेतला,की विशेष उपस्थिति रही,

सभी ने अणुव्रत के इस आयोजन की सराहना की! अणुव्रत गीत संगान गौतम जी बाफना एवं चंद्र प्रकाश जी परमार द्वारा किया गया, अध्यक्ष श्री विजयकांत जी खटेड द्वारा पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया, अणुविभा उपाध्यक्ष श्री राजेश जी सुराणा ने पधारे हुए सभी अतिथि गणों को अणुव्रत के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए, इसके साथ मिलकर वृहद स्तर पर मानवीय सहायता हेतु कार्य करने का विश्वास दिलाया, मोटिवेशनल स्पीकर श्री ललित जी शर्मा द्वारा संयम में रहते हुए, जीवन को सुंदर बनाने, व्यसन मुक्त रहने की प्रेरणा दी, तेयुप सूरत, तेयुप पर्वत पाटिया,उधना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रैली में उपस्थित रहकर, व्यवस्था में सहयोग किया,अणुव्रत की महिला सदस्यों की उपस्थिति रही!आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री राजू भाई तातेड़ एवं श्री नवनीत भाई नांद्रेचा द्वारा कर, भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की! रैली कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य राजुभाई तातेड़, नवनीत भाई नांदरेचा एवं राजेंद्र जी बरड़िया का विशेष श्रम नियोजन रहा!
जय अणुव्रत

2 thoughts on “विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाइल मार्केट विस्तार में नशा मुक्ति रैली का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *