
सादर प्रकाशनार्थ ……
जैन संस्कार विधि बढ़ते चरण तेयुप – उधना
तेयुप उधना ने चलथान एटीडीसी एवं महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का जैन संस्कार विधि से शुभारंभ करवाया।
25 सितंबर 2021, शनिवार।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना ने जैन संस्कार विधि द्वारा एटीडीसी चलथान एवं महाप्रज्ञ स्टोर का शुभारंभ करवाया ।कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण द्वारा की गई। तत्पश्चात संस्कारक अनिल चंडालिया,मिश्रीमल जी नंगावत एवं अनिल सिंघवी ने विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा जैन संस्कार विधि से उपस्थित सभी महानुभावों को तिलक लगा, मौली बांध एवं मांगलिक गुड़ खिलाकर जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम प्रारंभ किया।संस्कारको द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा विधि को आगे बढ़ाते हुए मंगल भावना यंत्र की स्थापना अभातेयुप अध्यक्ष संदीप जी कोठारी एवं पदाधिकारी तेयुप चलथान के अध्यक्ष ज्ञानजी दुग्गड़, डक परिवार एवम कुमंथ परिवार के द्वारा की गई।संस्कारक अनिल सिंघवी ने मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तार से समझाया एवं यंत्र की स्थापना से सभी के जीवन में मंगल ही मंगल हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्कारक अनिलजी चंडालिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संभागीय को विधिवत संकल्प करवाएं एवं जैन संस्कार विधि की उपयोगिता बताई। इस कार्यक्रम में उधना के तेयुप अध्यक्ष मनीष दक , मंत्री गौतम आंचलिया , उपाध्यक्ष अर्पित नाहर , सरगम संयोजक एवम उधना से कार्यसमिति सदस्य सुनील चंडालिया की गरिमामय उपस्तिथि रही।
तत्पश्चात् संस्कारक अनिल चंडालिया एवं मिश्रीमल नंगावत ने चलथान एटीडीसी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं प् उत्तरोत्तर प्रगति हो ऐसी मंगलकामनाएं प्रेषित की।तत्पश्चात चलथान तेयुप अध्यक्ष की ओर से चलथान एटीडीसी के के शुभारंभ में पधारे हुए सभी संस्कारको का एवं उधना परिषद का हार्दिक आभार व्यक्त किया
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
my website https://cryptolake.online/crypto7