मानवीय मूल्यों की रक्षा अणुव्रत का आशय…: मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमारजी
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तृतीय दिवस – अणुव्रत प्रेरणा दिवस
दिनांक 28.9.2021
मुनि श्री मुनीसुव्रत कुमार जी के सानिध्य में अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन, तेरापंथ भवन पर्वत पाटिया में किया गया, मंगलाचरण के रूप में अणुव्रत गीत का संगान श्री ज्ञान जी कोठारी एवं श्री रतन जी भलावत ने किया।अपने स्वागत वक्तव्य में अध्यक्ष श्री विजयकांत जी खटेड़ ने अणुविभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश जी सुराणा, गुजरात प्रभारी श्री अरविंदभाई शाह, कॉरपोरेटर एवं फोस्टा महामंत्री श्री चंपालाल जी बोथरा, पार्षद श्रीमती रमिलाबेन, श्रीमती लता बेन राणा एवं आज के मुख्य वक्ता व पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत,अभिनंदन किया। पर्वत पाटिया तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री कमलजी पुगलिया ने अपने वक्तव्य में अणुव्रत के इतिहास को साझा किया, आज के मुख्य वक्ता, उपासक, श्री कांतिलाल जी सिसोदिया ने अणुव्रत को मनुष्य के चारित्रिक विकास का मुख्य माध्यम बताया, साथ ही अणुव्रत को जीने की प्रेरणा दी, अणुव्रत सिर्फ पएक कार्यक्रम न रहकर, इसकी आचार संहिता को जीवन में लागू करने की बात कही।मुनि श्री मुनिसुव्रत कुमार जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में अणुव्रत को मानवीय मूल्यों की रक्षा करने हेतु एक अहम साधन बताया।आभार ज्ञापन अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के सह मंत्री श्री रतन जी भालावत ने किया।कार्यक्रम का संचालन मंत्रीश्री सुनीलजी श्रीश्रीमाल ने कुशलता पुर्वक किया।
जय अणुव्रत
Thinking of this, Zhao Ling waved his hand how to buy priligy im 16 years old
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Ищите в гугле
integrifolia Calceolariaceae Scrophulariaceae furosemide without prescription