तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत 397 बोतल का संग्रह

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा मेगा बल्ड डोनेशन ड्राइव MBDD के तहत आज दिनांक 26 सितंबर 2021, रविवार को एक समय एक साथ चार सेंटरों तेरापंथ भवन उधना, एटीडीसी भेस्तान उमिया मंदिर डिंडोली , वृंदावन सोसायटी पाण्डेसरा में आयोजित किया गया। जिसमें अतिउत्साह के साथ 563 दाताओं ने अपने रक्त देने की सहमति प्रदान की और उसमें से कुल 397 बोतल रक्त का ऐतिहासिक लक्ष्य प्राप्त करने में उपलब्धि मिली

आज के इससे ब्लड डोनेशन कैंप में उधना विधायक विवेक भाई पटेल, SMC स्थाई समिति चेयरमैन परेश भाई पटेल, यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश भाई पाटिल, बांधकाम समिति चेयरमैन श्रीमती रोहिणी पाटिल, उधना पुलिस स्टेशन पी.आई. वी.बी. देसाई, तेरापंथी महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल बाफना,MBBD गुजरात राज्य प्रभारी मुकेश राठौड़ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र द्वारा इस कार्यक्रम की मंगल शुरुआत की गई तत्पश्चात तेयुप उधना के अध्यक्ष मनीष दक ने सभी आमंत्रित मेहमानों का स्वागत अभिनंदन किया। सूरत रक्तदान केंद्र एवं सिविल हॉस्पिटल की टीम ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की। तेयुप उधना की संपूर्ण टीम , किशोर मंडल टीम एवं

रक्तदान प्रभारी शैलेष बाफना, राकेश डांगी एवं ब्लड कैंप की संयोजक निमेष बाफना ,जिमी पितलिया कमलेश बाफना,सुनील काल्या एवम उनकी बनाई 13 टीम के टीम लीडर एवम उनकी टीम के सदस्य का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान इस सफलतम उपलब्धि में मिला।

 

तेरापंथ युवक परिषद, उधना

गौतम आंचलिया

मन्त्री

One thought on “तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *