माली समाज बालोतरा ने आचार्य श्री जिन मनोज्ञसुरीश्वर जी को बालोतरा पधारने की विनती की

 

सूरत-धोरीमना (चम्पालाल छाजेड़)

 

परम पूज्य गुरुदेव खरतरगच्छाचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा का भव्य और ऐतिहासिक चातुर्मास धोरीमना नगर में निर्विध्न रूप से चल रहा है।

 

संघ के अध्यक्ष बाबुलाल लालण ने बताया कि आज पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री की सेवा में व दर्शनार्थ बालोतरा के माली समाज के पदाधिकारी व सदस्यगण,धोरीमन्ना नगर पधारें,पूज्य गुरुदेव श्री को वन्दना कर प्रवचन सूने,प्रवचन पश्चात बालोतरा माली समाज के सभी श्रद्धालुओं व सदस्यों नें पू.आचार्य श्री को बालोतरा पधारने की भावभरी विनंती की।

 

बालोतरा में माली समाज द्वारा 50 बीघा जमीन खरीदी गई हैं उस जमीन में एक कॉलोनी, छात्रावास, हॉस्पिटल, धर्मशाला, एवं ठाकुर जी का एक भव्य मंदिर बनाने की भव्य योजना की भावना है।

इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के पावन अवसर पर पूज्य आचार्य श्री को निश्रा प्रदान करने व मंगल आशीर्वाद प्रदान करने हेतु बालोतरा पधारनें की विनंती की गई।

 

पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री मनोज्ञसूरीश्वर जी ने पधारनें का संकेत दिया, प्रवचन पश्चात धोरीमन्ना के ही माली श्री परसाराम जी की विनंती पर पूज्य गुरुदेव, साध्वी भगवंत, एवं सकल जैन श्री संघ,व बालोतरा से पधारें हुए माली समाज के सभी श्रद्धालु गण भी परसाराम माली के घर पधारें प्रवचन आदि का लाभ लिये,माली परिवार द्वारा प्रभावना भी दी गई।

 

पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री जिनमनोज्ञसूरीश्वर जी म.सा. जब से हमारी नगरी धोरीमन्ना में चातुर्मासार्थ पधारें हैं तब नगर के सभी जातियों के लोगों में धर्म ध्यान बहुत सुन्दर अलख जगी हुई हैं, कंई जैनेतर भाईयों बहिनों ने तपस्यायें भी करी हैं, पर्युषण के पश्चात आज भी 450…500.श्रद्धालु प्रवचन सुनने आते हैं।

3 thoughts on “माली समाज बालोतरा ने आचार्य श्री जिन मनोज्ञसुरीश्वर जी को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *