
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह
द्वितीय दिवस : जीवन विज्ञान दिवस
दिनांक 27 सितंबर 2021
अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत द्वारा,
सूरत की विशालतम यूनिवर्सिटी, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का द्वितीय दिवस, जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया!
अणुव्रत समिति की महिलाओं द्वारा सु मधुर आवाज में अणुव्रत गीत संगान किया गया, स्वागत वक्तव्य में अध्यक्ष श्री विजय कांत जी खटेड द्वारा भगवान महावीर कॉलेज के प्राध्यापक, विद्यार्थी एवं समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया! स्कूल के बच्चों द्वारा जीवन विज्ञान गीत, विद्या के प्रांगण में अब व्यापक जीवन विज्ञान हो.. की सुरीली आवाज में प्रस्तुति दी,
बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके भावात्मक आध्यात्मिक एवं शारीरिक विकास जीवन विकास का अहम साधन है जीवन विज्ञान, अणुविभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राजेश जी सुराणा के इन्हीं उद्गारो के साथ साथ, बच्चों को बच्चों की भाषा में अणुव्रत एवं जीवन विज्ञान के बारे में बताया! प्रशिक्षक श्री गौतम जी गादिया द्वारा यौगिक क्रियाओं के माध्यम से शरीर एवं मन को स्वस्थ बनाने की कलाएं सिखाई, जीवन विज्ञान प्रशिक्षिका श्रीमती रेणु जी नाहटा द्वारा उपस्थित बच्चों को जीवन विज्ञान का पाठ कुछ कहानियों के माध्यम से सिखाया, ज्ञातव्य हो कि भगवान महावीर स्कूल में पिछले 3 वर्षों से जीवन विज्ञान की कक्षाएं शुरू है, इन्हें कक्षाओं की फलश्रुति आज स्कूल के 3 बच्चों ने जीवन विज्ञान से अपने आप में आए बदलाव को सभी के समक्ष साझा किया! इस आयोजन में तेरापंथ ट्रस्ट बोर्ड मैनेजिंग ट्रस्टी श्री बालचंद जी बेताला, गणपत जी भंसाली एवं अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत के परामर्शकगण,पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही, संपूर्ण कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन उपाध्यक्ष श्री राकेश चोरड़िया द्वारा किया गया, श्रीमती अलका जी सांखला ने सभी का आभार ज्ञापन किया! इस कार्यक्रम का व्यवस्थागत दायित्व,कार्यकारिणी सदस्य श्री राजेंद्र जी बरडिया एवं श्री विकास जी सुखानी ने निभाया!
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.