रिपोर्ट – शिल्पा कोचर
तेरापंथ युवक परिषद अपने सेवाकीय प्रकल्प श्री महावीर चिकित्सालय के रजत जयंती वर्ष (1997 से 2021) के उपलक्ष्य में उधना, गोड़ादरा एवं भेस्तान के बाद अब सचिन में अपनी चतुर्थ शाखा आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर- सचिन का भव्य शुभारंभ दिनांक 24 सितंबर 2021, शुक्रवार को जैन संस्कार विधि के द्वारा अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी, चौर्यासी की विधायिका श्रीमती झंखना बेन पटेल, अभातेयुप उपाध्यक्ष प्रथम अमित नाहटा, उपाध्यक्ष द्वितीय महेश बाफना,कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, संगठन मंत्री जयेश मेहता, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, महासभा से गुजरात प्रभारी अनिल चंडालिया, तेयुप उधना अध्यक्ष मनीष दक, सचिनअध्यक्ष पिंटू मुणोत,
अभातेयुप सदस्य परिवार, दक्षिण गुजरात की विभिन्न परिषदो एवं सभा संस्थानों के नेतृत्व कर्त्तागण, तेयुप उधना पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्य,सचिन के कार्यकारिणी सदस्य, तेरापंथी सभा उधना एवं सचिन की टीम तेरापंथ महिला मंडल उधना अध्यक्षा जस्सुजी बाफना एवं टीम, उधना ज्ञानशाला परिवार, महिला मण्डल सचिन टीम, तेरापंथ किशोर मंडल उधना की सशक्त टीम आदि गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति में तेरापंथ युवक परिषद उधना के 10 संस्कारको द्वारा विधिप्रणत्त जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया गया। संस्कारक टीम में अनिल चण्डालिया, विकास कोठारी, ललित चण्डालिया,अरुण चण्डालिया,बसन्ती लाल नाहर,संजय बोथरा,नेमीचन्द कावडिया,जसवंत डांगी, सुभाष चपलोत,सुनिल चण्डालिया थे। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से विधि की शुरुआत के पश्चात मंगलाचरण, विभिन्न जैन मंत्रोच्चार से संस्कारको ने वातावरण को धार्मिक- मांगलिकमय बना दिया। मंगल भावना यंत्र की स्थापना उधना,सचिन परिषद के अध्यक्ष, मंत्री द्वारा की गई। संस्कारको ने आगम में विवेचित आशीर्वाद मंत्र, लोगस्सपाठ, मंगल भावनाओं का संप्रेषण करते हुए,अंत में मंगल पाठ द्वारा संपन्न करवाया गया।
विधायिका श्रीमती झंखनाबेन पटेल ने तेयुप उधना द्वारा किए जा रहे सेवाकीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, शुभ भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की । उधना के अध्यक्ष मनीष दक ने सभी आगंतुक अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के स्वर उदगारित करते हुए अपने विचार रखें। सचिन अध्यक्ष पिंटू मुणोत ने अपनी भावनाएं प्रेषित की। महासभा के उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना एवं तेरापंथी सभा उधना सहमंत्री मुकेश बाबेल ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने अपने उदबोधन में तेयुप उधना के चतुर्थ ATDC शुभारंभ की बधाई देते हुए 30 वर्षों से अनवरत सेवा,संस्कार, संगठन में उच्चतम कार्यदक्षता से सबके लिए प्रेरणादायक कार्य करते हुए उत्तम,श्रेष्ठ, सर्वश्रेष्ठ विभिन्न अलंकरणो से सम्मानित उधना शाखा के कार्यक्रमों में आने को लेकर अपना एवं राष्ट्रीय टीम के लिए अनूठा गौरव बताया। तेयुप उधना के ऐतिहासिक भूतकाल के साथ आने वाले स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए गुरुदृष्टि में सदैव अग्रणी बना रहे ऐसी सुभाशंषा प्रेषित की।तेयुप सचिन का भी विशेष आभार प्रकट किया। तेयुप उधना के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण चण्डालिया ने राष्ट्रीय नेतृत्व एवं टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए एटीडीसी विस्तारीकरण की बात रखी एवं तेयुप उधना उत्तरोत्तर प्रगति करते हुए हिमशिखरों को छुए ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की।
अंत में आभार एटीडीसी सह प्रभारी रौनक श्रीश्रीमाल ने ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन तेयुप उधना मंत्री गौतम आंचलिया एवं एटीडीसी प्रभारी ललित चंडालिया ने किया।
साभार
तेरापंथ युवक परिषद
उधना
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.