रिपोर्ट – शिल्पा कोचर
तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा सामुहिक तप अनुमोदना पर भव्य भजन संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन उधना में रखा गया*
भजन गायक सुश्री अभिलाषा बाठीया ( हनुमानगढ़- राजस्थान ) एवम नीलेश बाफना (सूरत) ने प्रस्तुति दी
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेयुप उधना द्वारा सामुहिक तप अनुमोदना एवम सेवा के श्रेत्र में पेथोलोजी लेबोरेट्री के रजत जयंती वर्ष पर व सचिन में पैथोलॉजी लेबोरेटरी सेन्टर के शुभारंभ के उपलक्ष में भव्य भजन संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन उधना में किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत तेयुप उधना की भजन मण्डली द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात तप अनुमोदना क्रम प्रारंभ हुआ जिसमें गायक
निलेश बाफना ने नवकार मंत्र है प्यारा, ओम भिक्षु महावीर जपले, तेरस री है रात, तपस्या री आई है बहार, हमें यह पंथ मिला है, मेरे दिल की हर धड़कन में गूंजे तपस्या निराली, लेता मेरा स्वामीजी रो नाम, दुनिया में संघ अनेकों है आदि अनेकों नए पुराने गीतो से बहुत सुंदर समाबांधा* और गायिका
सुश्री अभिलाषा बांठिया ने भी सुंदर प्रस्तुति में आओ आओ भिक्षु स्वामी, काई जगया मिलेला गांव में श्रावक जी बोलोजी, कल्पतरु रा बीज फल्या, इसू रस के जैसा भिक्षु नाम तेरा, जद जद भीड़ पड़ी भक्ता में आदि अनेकों गीत गाकर भक्ति में पधारे सभी सदस्य भाव विभोर हो गए। तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष मनीष दक ने तपस्या करने वाले तपस्वीयों का दोनों गायकों का व श्रावक समाज का स्वागत अनुमोदन किया।
इस अवसर पर सभा ,महिला मंडल,तेयुप,किशोर मंडल,कन्या मंडल व सभी संस्थाओं को पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में किशोर मंडल का पूर्ण सहयोग रहा अंत में संघ गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।