रिपोर्ट – शिल्पा कोचर

 

प्रेक्षाप्रशिक्षक बनने का स्वर्णिम अवसर

 

*जिसका सबको इंतज़ार रहता वह प्रेक्षाप्रशिक्षक  बनने का स्वर्णिम अवसर*

लम्बी प्रतिक्षा के बाद सोमवार ता.*27/09/2021 से लेवल 1की classes शुरु हो रही हैं।

इसमें सम्मिलित होने से अपने जीवन के अनेक समस्याओं का समाधान मिल जायेगा। गुरुवर की कृपा से प्रेक्षाध्यान का अवदान विश्व को हैं वरदान।कोरोना ने हमें जागृत किया है और पता चला हैं ‘पहला सुख निरोगी काया ‘ स्वस्थ- मस्त रहना हैं? Happy & Healthy जीवन जीना है? आनन्दमय,शान्तिमय जीवन जीते आत्मकल्याण करने के लिए आप खुद तो जुड़े ही, मित्र, पड़ौसी ,परिवार व समाज को भी लाभान्वित करे।

आज कल एक बात सब को बहुत पसंद है-दो लो एक extra free…

तो चलो मैं भी बताती हूँ….

* एक प्रेक्षाध्यान करने आओ,*

*आपको, आसन, प्राणायाम और*

*मंत्र प्रेक्षा फ़्री सीखने को मिलेगी।*

*……. और भी बहुत कुछ, जुड़ने के बाद पता चलेगा…*

 

*स्थान*—

तेरापंथ भवन, सिटी लाईट

*रजिस्टेशन शुल्क*-

300 रूपये मात्र

( ३००/- रुपये में पुस्तकें, नोट्स 📝 और परिक्षा फ़ी भी हैं यह नाम मात्र फ़ी है। पढ़ानेवाले समर्पित प्रशिक्षक जो समर्पित कार्यकर्ता है। भारत में प्रेक्षा प्रशिक्षक में प्रथम, द्वितीय आये हुये यंग स्मार्ट तो है साथ में सालों से कार्यरत अनुभवी प्रशिक्षक प्रशिक्षण देगें। देखना आओगे बहुत कुछ पाओगें)

 

सम्पर्क करे –

गौतमजी गादिया -9377555545

अल्काजी साखंला -9427491613

रेनुजी बैद-9712974447

सोच क्या रहे हो, फ़ोन उठाओ और नाम रजिस्टर करें तथा अपनों को भी प्रेरणा दे।

3 thoughts on “प्रेक्षाप्रशिक्षक बनने का स्वर्णिम अवसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *