
रिपोर्ट – शिल्पा कोचर
66 वे ATDC उदघाटन निमित पधारे अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत अभिनन्दन – तेयुप चलथान*
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप कोठारी 66वे आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर चलथान के उद्घाटन निमित्त अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश पोखरना , भीलवाड़ा से समागत संगायक श्री ऋषि दुगड़ एवम विशिष्ट साथियों के साथ आज सूरत स्टेशन पर पधारे । तेरापंथ युवक परिषद चलथान अचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में डेंटल केयर एवं आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर को 25 सितंबर 2021 को खोलने जा रही है ।
उद्घाटन की पूर्व संध्या पर विराट भक्ति संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन चलथान में आयोजित है जिसमें भीलवाड़ा से संगायक ऋषि दुगड भक्तिमय शाम को भक्तिमय करेंगे । भीलवाड़ा गुरूदर्शन करके पधारे राष्टीय अध्यक्ष महोदय श्री संदीप कोठारी , कोषाध्यक्ष श्री दिनेश पोखरना एवं भीलवाड़ा से संगायक ऋषि दुगड , श्री संदीप दुगड का सूरत रेल्वे स्टेशन पर तेरापंथ युवक परिषद चलथान के साथियों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!