रिपोर्ट-शिल्पा कोचर

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना के द्वारा दिनांक 20 सितंबर 2021 दोपहर 1:15 पर दिनेंद्रजी, सुधांशुजी चंडालिया के पगड़ी दस्तूर का कार्यक्रम जैन संस्कार विधि के द्वारा तेरापंथ भवन उधना में आयोजित हुआ। संस्कारक डालमजी नौलखा, के नेतृत्व में संस्कारक अर्जुन मेडतवाल, अनिल चंडालिया, विकास कोठारी, संजय बोथरा, नेमीचंद कावड़िया, ललित चंडालिया, बसंतीलाल नाहर द्वारा विधिवत कार्यक्रम संपादित करवाया गया।संस्कारको ने नमस्कार महामंत्र से शुरुआत करते हुए विधिवत विधि संपादित की। मंगलाचरण तीर्थंकर स्तुति से करते हुए एक आध्यात्मिक माहोल स्थापित कर दिया। तिलक,मौली,मंत्रोच्चार सहित करते हुए एवं मंगलभावना यंत्र की स्थापना पारिवारिक सदस्यों के द्वारा करवाई गई।  संस्कारक डालमचंदजी नौलखा ने मंगलभवना यंत्र की विशेषता, उपयोगिता एवं जैन संस्कार विधी के बारे में, बहुत ही सुंदर तरीके से उपस्थित सभी महानुभावों को समझाया।इस संस्कार विधी में श्री जैन श्वेतांबर महासभा के महामंत्री रमेश सुतरिया, महासभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल बाफना, तेरापंथी सभा उधना के मंत्री जवेरीमल दुग्गड, सह मंत्री मुकेश बाबेल, तेयूप अध्यक्ष मनीष दक, मंत्री गौतम आंचलिया व कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि रही व सभी ने श्रद्धानिष्ठ श्रावक सौभाग्यमलजी चंडालिया के देहावसान पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पारिवारिक सदस्यों को संबल दिया।

अंत में त्याग के रूप में दिनेंद्रजी एवं सुधांशुजी चंडालिया ने ७३ अतिरिक्त सामायिक करने का संकल्प लिया। डालमचंदजी नौलखा ने मंगल पाठ के साथ विधि संपन्न करवाई।

4 thoughts on “अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *