रिपोर्ट- शिल्पा कोचर

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा जप तप महायज्ञ का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद उधना के द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2021 रात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक तेरापंथ भवन उधना में तेरापंथ युवक परिषद उधना के अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से सरगम सहप्रभारी सुनील जी चंडालिया, पदाधिकारी गण, प्रभारी गण, कार्यसमिति सदस्य,किशोर मंडल एवं उधना समाज के श्रावको के द्वारा,*ओम भिक्षु जय भिक्षु* का जाप आयोजित हुआ। 51 सदस्यों ने इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई एवं निर्देशित नियमों का पालन करते हुए सामायिक की।

तेरापंथ युवक परिषद उधना के *अध्यक्ष मनीष दक* व संपूर्ण टीम के साथ एक बहुत ही आनंदमई वातावरण में जप का क्रम आयोजित हुआ।

 

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी अभिनंदन जी नाहटा, राष्ट्रीय सह प्रभारी अमित जी सेठिया, गुजरात राज्य प्रभारी अमित जी गन्ना का सराहनीय मार्गदर्शन तेरापंथ युवक परिषद उधना को प्राप्त हुआ। आप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद उधना ने इस आयोजन को एक व्यवस्थित रूप दे पाए।

 

कार्यक्रम के संयोजक हेमंत डांगी, दिग्विजय सरनोथ ,लोकेश चोरडीया ने बहुत ही सुंदर तरीके से स्थानीय आयोजन आयोजित किया। संपूर्ण युवा शक्तियों का विशेष श्रम रहा।

3 thoughts on “तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा जप तप महायज्ञ का आयोजन तेरापंथ 

  1. In- vivo biological activity and glycosylation analysis of a biosimilar recombinant human follicle- stimulating hormone product Bemfola compared with its reference medicinal product GONAL- f PLoS ONE priligy medicine Prostate specific antigen as a marker of disease activity in prostate cancer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *