💠 *कार्यक्रम :-* नि:शुल्क शुगर, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबीन चेक अप कैंप
🗓️ *दिनांक*:- 16 सितंबर 2021, गुरुवार
🏥 *स्थान*:- *आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – भेस्तान*
👫 *लाभार्थी*: – 04
🧑‍💼 *कार्यकर्ता*:-ATDC प्रभारी ललित जी चंडालिया,सह प्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल एवं जिमी पितलीया, प्रचार प्रसार सह प्रभारी कमलेश दुगड़

🎯 *प्रति गुरुवार नि:शुल्क कैंप करने के लक्ष्य के साथ*, अग्रसर तेरापंथ युवक परिषद् – उधना द्वारा संचालित *आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर – भेस्तान* पर गुरुवार, दिनांक 16 सितंबर 2021 को नि:शुल्क शुगर, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबीन चेक अप केंप का आयोजन किया गया।

*छठ्ठे केंप में सेंटर कुल 4 लाभार्थियों ने लाभ लिया, केंप की व्यवस्था में अध्यक्ष मनीष जी दक, मंत्री गौतम जी आचलिया, ATDC प्रभारी ललित जी चंडालिया, सहप्रभारी रोनक जी श्री श्रीमाल, सहप्रभारी जिमी जी पितलिया, प्रचार प्रसार सहप्रभारी कमलेश जी दुग्गड का सराहनीय सहयोग रहा। आप सभी की कड़ी मेहनत से यह संभव हो सका है*

ATDC भेस्तान सेवा कार्य में निरंतर गतिमान है, ATDC भेस्तान स्टाफ और भेस्तान के परिवारों का अच्छा सहयोग मिल रहा है, आप सभी का सहयोग इसी तरह ATDC पर मिलता रहे।

2 thoughts on “नि:शुल्क शुगर, ब्लड ग्रुप, हिमोग्लोबीन चेक अप कैंप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *