तेरापंथ के युवा कर रहे है जप तप महायज्ञ का अखण्ड जाप – तेयुप चलथान

सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखने वाली संस्था अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद नेपाल के साथ साथ पूरे देश की 350 परिषदो मे 5 दिनों तक जप तप महायज्ञ के माध्यम से अखंड जाप का आयोजन करवा रही है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चलथान ने जप तप महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया। दिनाँक 14/09/2021 को 05:00 बजे कुल 24 युवा साथी जप के क्रम में जुड़ें। इस महायज्ञ का उद्देश्य 18 सितम्बर 2021 को तेरापंथ धर्मसंघ के आध्यप्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के चारमोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी अभ्यर्थना समर्पित करना है, साथ ही अभातेयुप अपना 58वां स्थापना दिवस भी 17 सितम्बर 2021 को मनाने जा रही है।तेयुप चलथान के अध्यक्ष श्री ज्ञान दुगड़ ने बताया कि इस बार पूरे भारत के साथ साथ नेपाल में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक अखण्ड रूप से इस जप तप महायज्ञ के माध्यम से अखण्ड जाप का आयोजन किया जा रहा है। मंत्री दिपक खाब्या ने बताया कि इस बार ये अखण्ड जाप कम से कम 13 आध्यात्मिक अर्हता प्राप्त युवकों को साथ मे जोड़कर किया जा रहा है। अभातेयुप के निर्देशानुसार इस महायज्ञ में युवा साथी जोड़े गए जिन्होंने उपवास या सफेद वस्तु का आहार किया हो या रात्रि भोजन का त्याग किया हो या फिर 13 द्रव्यों की सीमा रखी हो। ये सारी जानकारी परिषद मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *