
जैन संस्कार विधि बढ़ते चरण तेयुप – उधना(रिपोर्ट- शिल्पा कोचर)
तेयुप उधना ने पंकज बाबूलाल जी सांखला का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से मनाया।
14 सितंबर मंगलवार।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् उधना ने जैन संस्कार विधि द्वारा सांखला परिवार मैं जैन विधि से जन्मोत्सव का आयोजन किया
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं मंगलाचरण द्वारा की गई। तत्पश्चात संस्कारक संजय बोथरा एवं ललित चंडालिया ने विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा जैन संस्कार विधि से उपस्थित सभी महानुभावों को तिलक लगाकर, मौली बांध एवं मांगलिक गुड़ खिलाकर जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम प्रारंभ किया।
संस्कारको द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा विधि को आगे बढ़ाते हुए मंगल भावना यंत्र की स्थापना तेयुप उधना के अध्यक्ष मनीष दक, मंत्री गौतम आंचलिया, उधना के भूतपूर्व अध्यक्ष संजय बोथरा, संस्कार प्रभारी मनीष कावडिया एवं सांखला परिवारजनों द्वारा की गई।
संस्कारक ललित चंडालिया ने मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तार से समझाया एवं यंत्र की स्थापना से सभी के जीवन में मंगल ही मंगल हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्कारक संजय जी बोथरा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी संभागीय को विधिवत संकल्प करवाएं एवं जैन संस्कार विधि की उपयोगिता बताई।
तत्पश्चात् तेयुप उधना के अध्यक्ष मनीष दक ने पंकज जी सांखला एवं उनके परिवार जनों के लिए शुभकामनाएं मंगलकामनाएं प्रेषित की एवं उत्तरोत्तर प्रगति करें ऐसी शुभकामनाएं उधना परिषद की ओर से प्रेषित की एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम संपादित करा रहे संस्कारको का एवं संस्कार प्रभारी मनीष कावड़िया का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात् संस्कारक संजय बोथरा ने सांखला परिवार के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पंकज सांखला की उत्तरोत्तर प्रगति हो ऐसीमंगलकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात परिवार की ओर से पंकज सांखला ने अपने जन्मोत्सव में पधारे हुए सभी संस्कारको का एवं उधना परिषद का हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में आगे तेरापंथ युवक परिषद उधना के संस्कार प्रभारी मनीष कावडिया ने सांखला परिवार का जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव करवाने के लिए परिवार का एवं जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम संपादित करा रहे संस्कारको का आभार व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.