
तेरापंथ भवन उधना में
परम कृपालु शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के *आज्ञानुवर्ती मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार स्वामी आदि ठाणा ३* सुखासाता पूर्वक बिराज रहे हैं धर्म उपासना प्रवर्धमान है

बारहव्रत कार्यशाला
23 अगस्त से 29 अगस्त 2021
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन मे तेरापंथ युवक परिषद उधना ढ्वारा बारहव्रत कार्यशाला का आयोजन
मुनिश्री मुनिसुव्रत कुमार स्वामी आदि ठाणा ३ के तत्वावधान में तेरापंथ भवन उधना में किया गया । मुनिश्री ने इस कार्यशाला दरमियान सभी 12 व्रतो को अच्छी तरह समजाया और उनका महत्व बताते हुए सभी श्रावक-श्राविकाओ से कहा की अगर यह 12 व्रत सभी अपने जीवन में उतार ले तो जीवन में बहुत से बदलाव आ सकते है । तेयूप अध्यक्ष श्री मनीषजी दक ने भी 12 व्रत के प्रति अपनी भावनाएँ प्रकट करते हुए कहा की इनका स्वीकरण करने से मनुष्य का जीवन अच्छा और आदर्श जीवन बन जाता है और सभी श्रावक-श्राविकाओ से *व्रत दीक्षा ग्रहण दिवस* 29 अगस्त 2021 रविवार को बारह व्रत धारण करने हेतु फ़ॉर्म भरने के लिए निवेदन किया। और श्रावकों ने भी अपनी जागरूकता दिखाते हुए लगभग 65 से अधिक श्रावकों ने बारह व्रत के नियमो का संकल्प लिया।
व्रत दीक्षा ग्रहण दिवस के दिन ही ज्ञानशाला दिवस भी मनाया गया। जिसमें ज्ञानशाला के बच्चों ढ्वारा रोचक नाटक एवं अन्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया।तेयूप मंत्री श्री गौतम जी अंचलिया ने उपस्थित श्रावकों से बारह व्रतों को अपने जीवन में ग्रहण करने का निवेदन किया और सभी का आभार व्यक्त किया। अतः कार्यशाला में तेयूप की टीम एवं सभी संस्थाओ के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण एवं श्रावकों की अच्छी उपस्थित से कार्यशाला का आयोजन सफल हो पाया।
*अध्यक्ष* मंत्री
मनीष दक गौतम आँचलिया
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.