
तप की अनुमोदना – तेयुप चलथान
जैनों का सबसे बड़ा त्योहार पर्यूषण पर्व और उस पर्युषण पर्व में धर्म आराधना के साथ साथ तप करके तपस्वी अपने कर्मो की निर्जरा भी करता है । तपस्या के क्रम में भाविक बाबेल 9 एवम मनोज कावड़िया ने 7 की तपस्या की । आप दोनों वर्तमान में तेयुप चलथान में सेवाएं दे रहे है । तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा आज तपस्वी की अनुमोदना मैं भिक्षु भक्ति संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया । जिसमें तेरापंथ सभा चलथान एवं तेरापंथ महिला मंडल की भी उपस्थिति रही ।
सभी ने तपस्या की अनुमोदना में अपनी प्रस्तुति दी । तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा तपस्या का ब हुमान साहित्य एवं साल द्वारा किया गया । तेयुप अध्यक्ष ज्ञान दूगड़ ने तपस्वीयो के प्रति बारंबार अनुमोदना करते हुए उनके आध्यात्मिक जीवन की मंगल कामना की । आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री दीपक खाब्या ने किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक एवं शुभम नौलखा ने दी ।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!