डां समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा जी एवं मानस प्रज्ञा जी के सानिध्य में एवं तेरापंथ महिला मंडल पर्वत पाटिया के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल पर्वत पाटिया द्वारा Raksha Bandhan special #Anokha Bandhan कार्यक्रम आयोजन किया गया ।।कार्यक्रम का शुभारंभ समणी वृंद द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया तत्पश्चात कन्या मंडल ने मंगलाचरण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन मनाया।
*कार्यक्रम को दो चरण में विभाजित किया गया*
प्रथम चरण :- #anokha bndhan कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें अलग-अलग प्रकार गेम्स रखे।प्रथम :-jumlbe words पहचानो अपनी जोड़ी को,द्वितीय :- creat glass pyramid , creat ur Jodi name, blind fold आदि interesting खेल खिलाए जिसमें भाई बहनों को तालमेल सामंजस्य एवं समझदारी से यह सारे खेलने थे। इस खेल प्रतियोगिता में 11 भाई बहनों की जोड़ी ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिया।।
जिसमें प्रथम स्थान गौरव , महक सिसोदिया द्वितीय स्थान कृति ,आर्यन सिंघवी, तृतीय स्थान कृष्णा , कीर्ति कुमार वडेरा इन भाई-बहन की जोड़ी ने प्राप्त किया ने प्राप्त किया।।

द्वितीय चरण :- *home made rakhi making competition* जिसमें सभी प्रतिभागियों को घर से राखी बनाकर लानी थी!! इस प्रतियोगिता में 25 लोगों ने भाग लिया एवं बहुत ही अच्छी राखी बनाई !!इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्णा वडेरा द्वितीय स्थान :- इशिका जैन एवं जैनी मेहता एवं तृतीय स्थान:- कनक जी बुच्चा ने प्राप्त किया।।
कार्यक्रम का जजमेंट अभातेयुप सदस्य श्रीमान कुलदीप जी कोठारी एवं उपासक जी श्रीमान दिनेश जी राठौड़ द्वारा की गई!! महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती ललिता जी पारेख द्वारा स्वागत वक्तव्य, कन्या मंडल प्रभारी चंद्रकला जी कोठारी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया एवं काफी सहयोग रहा!

सभा, तेयूप, महिला मंडल ,किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला परिवार की उपस्थिति ने कन्याओं की मेहनत को एवं कार्यक्रम को सफलतम बनाया।।
तेरापंथ कन्या मंडल पर्वत पाटिया।।

4 thoughts on “डां समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा जी एवं मानस प्रज्ञा जी के सानिध्य में आयोजन

  1. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *