75 वे स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर तेरापंथ युवक परिषद चलथान द्वारा फेसबुक पेज पर एक शाम देश के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया । जिसने भीलवाड़ा से समागत बाल कलाकार हिरेन चोरड़िया ने अपने मधुर कण्ठ से सबको मोहित कर लिया । देशभक्ति के साथ साथ तेरापंथ धर्मसंघ से सम्बंधित गीतों को भी गुनगुनाया । इस कार्यक्रम को तेरापंथ युवक परिषद चलथान के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया । 90 मिनिट चले इस कार्यक्रम को सभी ने सराहा । लाइव कार्यक्रम में भीलवाड़ा से मधुर गायक ऋषि दुगड़ , संजय भानावत , वनिता भानावत के साथ साथ जोधपुर से मोनिका चोरड़िया , मुम्बई से विकास धाकड़ बेंगलोर से अभिषेक कावड़िया के साथ साथ बालकलाकार हिरेन चोरड़िया के परिवार जन भी इस लाइव कार्यक्रम में उपस्थित रहे । तेरापंथ सभा चलथान , महिला मण्डल चलथान एवं तेयुप चलथान के सभी जागरूक साथीयो ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।तेरापंथ युवक परिषद चलथान के फेसबुक पेज पर 1500 फॉलोअर्स है । एक शाम देश के नाम कार्यक्रम को 3600 से ज्यादा VIEW मिले । तेयुप चलथान अध्यक्ष ज्ञान दुगड़ ने बालकलाकार हिरेन चोरड़िया का आज के कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति के लिए स्वागत अभिनन्दन किया एवं लाइव कार्यक्रम में जुड़ने वाले सभी श्रोताओ का आभार ज्ञापन किया । रिपोर्टिंग मीडिया प्रभारी विकेश दक एवं शुभम नोलखा ने की ।

4 thoughts on “एक शाम देश के नाम – तेयुप चलथान

  1. Since we are talking about surface water flooding rather than rivers bursting their banks, contact your local authority rather than the Environment Agency if you have concerns about surface water flooding in your area get generic cytotec without prescription Monitor Closely 1 indinavir will increase the level or effect of cinacalcet by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *