दिनांक 18/7/2021, रविवार – उधना

आज मुनि श्री सुव्रत कुमारजी एवम मुनि मंगलप्रकाशजी एवम मुनि श्री शुंभमकुमार जी का *चतुर्मासिक मंगल प्रवेश* तेरापंथ भवन, पांडेसरा से तेरापंथ भवन उधना में रहा।
इस मंगल प्रवेश में कोविड प्रोटोकॉल का संपूर्ण पालन करते हुवे विहार किया गया। सभी सभा संस्थाओ की अच्छी उपस्थिति रही। संपूर्ण श्रावक समाज उधना एवम पांडेसरा की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।

मुनि श्रीं ने प्रात 8.15 से तेरापंथ पांडेसरा से विहार किया ।
विहार में तेरापंथ सभा उधना, महिला मंडल उधना, तेरापंथ युवक परिषद उधना. कन्यमंडल एवम ज्ञान शाला उधना एवम पांडेसरा सभी संस्था के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी गण एवं किशोर मंडल के एवम कार्यकर्ता एवं संपूर्ण श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। आसपास के क्षेत्र सूरत, लिंबायत, पर्वत पटिया, चलथान, किम, सचिन इत्यादि के सभा संस्था एवम श्रावक समाज की अचछी उपस्थिति रही। महासभा , अखिल भारतीय TYP, अनुव्रत समिति ग्रेटर , तेरापंथ प्रोफेशनल सूरत के सदस्य की उपस्थिति

प्रता 9.15 बजे तेरापंथ भवन उधना में प्रवेश हुवा। आज के कार्यकर्म का संचालन सभा मंत्री जवेरीलालजी दूगड़ ने किया। सभा अध्यक्ष पारसमल जी बाफना ने स्वागत व्यक्तव्य दिया। परिषद के अध्यक्ष मनीष दक ने मुनी श्री को मंगल प्रवेश की हार्दिक शुभेच्छा दी एवम आश्वासन दिया मुनि श्री प्रेरणा एवम आशीर्वाद से जो भी कार्य मिलेगा उसे परिषद पुर्ण करेगी । इस चातुर्मास को सफल नही सफलतम बनानेका वचन दिया।
मुनी श्री शुभम मुनि एवम मंगल प्रकाशजी ने सभी श्रावक समाज को इस चातुर्मास का आध्यात्मिक लाभ लेने का एवन अपने जीवन को मोक्ष गामी बनेका की प्ररेणा दी।
महासभा से गुजरात प्रभारी अनिलजी चंडालिया, प्रकाषजी डागलिया, उपासक अर्जुनजी मेड़तावाल, निवृतमान सभा अध्यक्ष बसंतलालजी नाहर, महिला मंडल से जशु जी बाफना एवम सुनीता जी चोरड़िया , TPF से भारती जी छाजेड़ अनुव्रत समिति से सुनील जी श्री श्री माल चलथान सभा से नेमीचंजी पितलिया, लिंबायत सभा से मंत्री महावीरजी नौलखा ने स्वागत व्यकातव्य दिया और मुनि सी का उधना का चातुर्मास सफल बने इसी शुभकामना दी। निर्वतमान अध्यक्ष श्री अरूणजी चंडालिया ने परिषद की नई कार्यकम की बात रखी।
अंत में सभा के परमशक मोहनजी पोरवाड ने आभार ज्ञापित दिया।
सुब्रत मुनि ने अपनी मंगल वाणी से सभी श्रोता को गुरुदेव की कृपा से मिले इस चातुर्मास को सफल बनेनाका का आह्वान दिया।

आज के इस कार्यकम में परिषद अध्यक्ष मनीष दक , निवृतमान अध्यक्ष अरुण चंडालिया, सभी निर्वतर्मना पधाधिकारी , प्रभारी एवम कार्यकर्ता ओ ने अपनी उपस्थी दर्ज करवाई।

 

6 thoughts on “मुनि श्री सुव्रत कुमारजी एवम मुनि मंगलप्रकाशजी एवम मुनि श्री शुंभमकुमार जी का चतुर्मासिक मंगल प्रवेश

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *