
सचिन । अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् उधना के संस्कारकों द्वारा नांदशा निवासी सचिन प्रवासी कमलेश मेहता सुपुत्र बंशीलाल मेहता के नव प्रतिष्ठान राजकमल एम्पोरियम का
शुभारंभ संस्कारक महावीर संचेती एवं मिश्रीमल नंगावत के द्वारा जैन संस्कार विधि से संपादित करवाया गया। इस संस्कार विधि में सचिन तेरापंथी सभा के पूर्व अध्यक्ष राजमल काल्या, तेयुप पूर्व अध्यक्ष पवन गांधी, तेयुप पूर्व मंत्री भिकम काल्या, महिला मंडल अध्यक्षा शशि कोठारी, महिला मंडल पूर्व मंत्री सोनू मुथा एवं पूर्व अध्यक्ष सीमा मेहता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।मंगलाचरण उपस्थित महिलाओं द्वारा किया गया। संस्कारक महावीर संचेती ने विधिवत नमस्कार महामंत्र एवं मंत्रोच्चार के द्वारा संस्कार विधि को प्रारंभ करवाते हुए मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाई। उन्होंने उपस्थित सभी महानुभावों को जैन संस्कार विधि अपनाने के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्कारक मिश्रीमल नंगावत ने मंगल भावना यंत्र की विशेषता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं यंत्र के बारे में विस्तार से उपस्थित सभी महानुभावों को समझाया। पारिवारिक जनों को जैन संस्कार विधि को अपनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की यह मंगल भावना यंत्र की स्थापना से उनके प्रतिष्ठान मंगल ही मंगल हो ऐसी शुभकामनाएं प्रेषित की।उपस्थिति सभी महानुभावों ने जैन संस्कार विधि सराहनीय एवं भविष्य में भी संस्कार विधि को अपनाने का मानस बनाया। कमलेशश मेहता ने तेरापंथ युवक परिषद् उधना का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज उधना परिषद् की साधारण सभा हैं फिर भी संस्कारकों की व्यवस्था कर यह कार्यक्रम करवाया आभार व्यक्त किया।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.